मोबाइल से जुडी कई ऐसी बातें जिनके बारे में हमें जानकारी नहीं होती लेकिन मुसीबत के वक्त यह मददगार साबित होती है ।
Emergency number:
दुनिया भर में मोबाइल का emergency number 112 है । इस number की खास बात ये है की अगर आप के मोबाइल में नेटवर्क नहीं है , तो भी ये नंबर काम करता हे ,112 नंबर दबाते ही ये और किसी कंपनी का सिग्नल पदक कर काम करता हे ख़ास बात यह है कि यह नंबर तब भी काम करता है जब आपका की पैड लौक हो।
Battery Low :
मोबाइल जब बैटरी लो दिखाए और उस दौरान जरूरी कॉल करनी हो, ऐसे में आप *3370# डायल करें । आपका मोबाइल फिर से चालू हो जायेगा और आपका सेलफोन बैटरी में 50 प्रतिशत का इजाफा दिखायेगा। मोबाइल का यह रिजर्व दोबारा चार्ज हो जायेगा जब आप अगली बार मोबाइल को हमेशा की तरह चार्ज करेंगे।
Secreate code of android mobile phones
*#06# '
अगर फोन के सर्विस मीनू में जाना हो तो ये कोड डायल करें।
*#0*#
अगर आपको अपने फोन का बैटरी स्टेट्स चेक करना हो तो ये कोड डायल करें।
*#0228#
Secreate code of android mobile phones
*#9090# / *#1111#
अगर आपको अपने फोन में बैटरी यूज, डिवाइस से जुड़ी जानकारी चाहिए तो ये कोड डायल करें।
*#*#4636#*#*
अपने फोन कैमरा की सारी जानकारी पाने के लिए एंड्रायड फोन में ये कोड डायल करें।
*#*#34971539#*#*
सॉफ्टवेयर और फोन हार्डवेयर की जानकारी लेने के लिए ये कोड डायल करें।
*#12580*369#
Secreate code of android mobile phones
फोन में ADC Reading जानने के लिए।
*#228#
फोन की सारी मीडिया फाइलों को बैकप लेने के लिए डॉयल करें।
*#*#273283*255*663282*#*#*
फोन की रैम के बारे में जानकारी पाने के लिए हैंडसेट में ये कोड डॉयल करें।
*#*#3264#*#*
गूगल सर्विस मॉनीटर देखने के लिए ये कोड डॉयल करें।
*#*#8255#*#*
एंड्रायड डिवाइसेस को फार्मेट करने के लिए ये कोड डायॅल करें ।
*2767*3855#
फोन में ऑडियो टेस्ट करने के लिए ये कोड डॉयल करें।
*#*#0289#*#*
Post a Comment