2016


 आपने अभी तक की अपनी लाइफ में बहुत पहलवान और बॉडी बिल्डर देखे होंगे, जो कि दिन रात कसरत कर के अपने शरीर को तंदुरुस्त बनाते रहते हैं। हॉलीवुड फिल्म हल्क में भी हल्क नाम का एक ऐसा कैरेक्टेर दिखाया गया है जो कि बहुत ही ज्यादा पहलवान है। आज हम आपको जिस शख्स से मिलवाने जा रहे हैं जो एकदम हल्क की तरह है | आइये मिलते हैं असली हल्क से।

इनका नाम है साजद ग़रीबी। पेशे से ये एक पेशेवर पॉवर लिफ्टर हैं और ईरान के निवासी हैं। इनको देखने पर लगता है कि इन्हें यदि दुनिया का सबसे बड़ा व्यक्ति कहा जाए तो ये गलत नहीं होगा।




 वर्तमान समय में साजद इंटरनेट की दुनिया में खूब छाये हुए है इन्हे लोग रियल हल्क या पर्शियन हर्कुलस के नाम से जानते है | इनके विशाल साइज़ की वजह से ये इन्टरनेट पर काफी पॉपुलर हो चुके हैं
 इनकी उम्र मात्र 24 साल है, लेकिन इनका वजन 175 किलो का है। इनके शरीर का आकार ही इतना बड़ा है कि इनके लिए हर चीज छोटी हो ही जाती है।



बड़े आकार की वजह से साजद को नुकसान भी उठाना पड़ता है | उन्हें गाड़ी में बैठने जैसे कार्यों में बहुत ही परेशानी उठानी पड़ती है। सजाद को देखने पर बहुत से लोग उनके साथ में अपनी तस्वीर खींचने के लिए जुट पड़ते हैं।

खैर जो भी हो साजद ग़रीबी अपनी दुनिया में एक हल्क की भूमिका को पूरा कर रहे हैं।


मोबाइल से जुडी कई ऐसी बातें जिनके बारे में हमें जानकारी नहीं होती लेकिन मुसीबत के वक्त यह मददगार साबित होती है ।
Secreate code of android mobile phones


Emergency number:
दुनिया भर में मोबाइल का emergency number 112 है । इस number की खास बात ये है  की  अगर आप के मोबाइल में नेटवर्क नहीं है , तो भी ये नंबर काम करता हे ,112  नंबर दबाते ही ये और किसी कंपनी का सिग्नल पदक कर काम करता हे ख़ास बात यह है कि यह नंबर तब भी काम करता है जब आपका की पैड लौक हो।

Battery Low :
मोबाइल जब बैटरी लो दिखाए और उस दौरान जरूरी कॉल करनी हो, ऐसे में आप *3370# डायल करें । आपका मोबाइल फिर से चालू हो जायेगा और आपका सेलफोन बैटरी में 50 प्रतिशत का इजाफा दिखायेगा। मोबाइल का यह रिजर्व दोबारा चार्ज हो जायेगा जब आप अगली बार मोबाइल को हमेशा की तरह चार्ज करेंगे।

Secreate code of android mobile phones


अगर आपको फोन का आईएमआई नंबर चेक करना हो।
*#06# '

 अगर फोन के सर्विस मीनू में जाना हो तो ये कोड डायल करें।
*#0*#

अगर आपको अपने फोन का बैटरी स्‍टेट्स चेक करना हो तो ये कोड डायल करें।
 *#0228# 
Secreate code of android mobile phones

फोन को सर्विस मोड में करने के लिए ये कोड डायॅल करें 
*#9090# / *#1111# 

अगर आपको अपने फोन में बैटरी यूज, डिवाइस से जुड़ी जानकारी चाहिए तो ये कोड डायल करें। 
*#*#4636#*#* 

पहेलियाँ ही पहेलियाँ
पहेलियाँ ही पहेलियाँ

1. तुम न बुलाओ मैं आ जाऊँगी,
न भाड़ा न किराया दूँगी,
घर के हर कमरे में रहूँगी,
पकड़ न मुझको तुम पाओगे,
मेरे बिन तुम न रह पाओगे,
बताओ मैं कौन हूँ?

2. गर्मी में तुम मुझको खाते,
मुझको पीना हरदम चाहते,
मुझसे प्यार बहुत करते हो,
पर भाप बनूँ तो डरते भी हो।

3. मुझमें भार सदा ही रहता,
जगह घेरना मुझको आता,
हर वस्तु से गहरा रिश्ता, 
हर जगह मैं पाया जाता

4. ऊपर से नीचे बहता हूँ,
हर बर्तन को अपनाता हूँ, 
देखो मुझको गिरा न देना 
वरना कठिन हो जाएगा भरना।


5. लोहा खींचू ऐसी ताकत है,
पर रबड़ मुझे हराता है,
खोई सूई मैं पा लेता हूँ,
मेरा खेल निराला है।

6. बेशक न हो हाथ मे हाथ
पर जीता है वो आप के साथ
बताओ क्या ?

रिजल्ट देखने के लिए शेयर करे 

[lock]
उत्तर : 1. हवा 2. पानी 3. गैस 4.द्रव्य 5. चुंबक 6. परछाई
[/lock]



सपने क्या होते हैं ? यह हर कोई जानता है. पर अब सपनों के बारे में इन रोचक तथ्यों को पढ़ने के बाद आपको लगेगा कि आपका सपनो के बारे में ज्ञान बहुत कम था. अगर आप को यह रोचक तथ्य रोचक लगे तो कृपया शेयर  करना मत भूलीएगा.
Interesting facts about dreams

Interesting Facts About Dreams In Hindi 

1. आप एक ही समय पर सपने देख और खराटे मार नही सकते |

2. अगर कोई इन्सान आप को कहता है कि उसे सपने नही आते ते इसका मतलब वह अपने सपने भूल चुका है |

3. एक औसतन इन्सान रात में 4 सपने और एक साल में 1,460 सपने देखता है |

4. आप को कभी भी यह याद नही रहेगा कि आपका सपना कहा से शुरू हुआ था |

5. आप जागने के बाद अपने आधे सपने और दस मिनट बाद 90% सपने भूल जाते हैं |

Interesting facts about dreams 

 Interesting Facts About Fishes In Hindi  (मछिलयों के बारे में रोचक तथ्य)
 Interesting Facts About Fishes

1. एक समुद्री Frilled शार्क का गर्भकाल 3 से 5 साल तक का होता है |

2. कुछ शार्क अपने जीवनकाल के दौरान अपने 30,000 दांत खो देती है |

3. एक Goldfish सिर्फ तीन सैकेंड़ तक कुछ याद रख सकती हैं |

4. ब्राज़ील, कोलम्बिया, वैनेज़ुएला और पेरू में पाई जाने वाली इलेक्ट्रिक ईल (एक प्रकार की मछली) 400 से 650 वोल्ट तक करंट पैदा करती है।

साँप एक रेंगने वाले प्राणी हैं जिसके बारे में हम सब जानते हैं. इसकी लगभग 2500 से 3000 किसमें पुरी दुनिया में मिलती है, मगर सारे के सारे साँप जहरीले नही होते. जो साँप जहरीले होते हैं उनके मुँह में जहर की एक थैली होती है जो उसके दाँतो से जुडी होती है. जब कोई जहरीला साँप किसी प्राणी को काटता है तो जहर उसके शरीर में चला जाता है. आइए साँपो के बारे में कुछ रोचक तथ्य जानें-
Wonderful facts of Snakes in Hindi

Wonderful facts of Snakes in Hindi (साँपो के बारे में मजेदार तथ्य)

1.साँप अपनी खुराक रोज नही लेता. ब्लकि यह हफते, महीने या साल में एक बार ही भोजन करते हैं.

2.साँप किसी भी चीज को चबाकर नही खाते ब्लकि सीधे ही निगल जाते हैं. साँप मेंढ़को, छिपकलियों , पक्षियों, चुहों और अपने से छोटे साँपो को भी खाते है. अफ्रीका का अजगर तो छोटी गाय को भी निगल जाता है.

Interesting facts about Universe in Hindi

Interesting facts about Universe in Hindi

1. एक अंतरिक्ष सूट को बनाने में 12 मिलियन डाॅलर खर्च होते है।

2. आप अंतरिक्ष में कभी रो नही सकते क्योकीं आपके आंसू नीचे ही नही गिरेंगे।

3. अन्तरिक्ष में यदि धातु के दो टुकड़े एक दूसरे को स्पर्श कर लें तो वे स्थायी रूप से जुड़ जाते हैं।

4. किसी अन्तरिक्ष वाहन को वायुमंडल से बाहर निकालने के लिए कम से कम 7 मील प्रति सेकंड की गति की आवश्कता होती हैं, पर ऐसा क्यों हैं ऐसा अभी तक ज्ञात नहीं हुआ हैं।
Interesting facts about Universe in Hindi
5. अंतरिक्ष यात्रियों की माने तो, अंतरिक्ष में वैल्डिंग के धुएँ और गर्म धातु जैसी बदबू आती है।

6. अंतरिक्ष में कम गुरुत्वाकर्षण के कारण इंसान के रीढ़ की हड्डी पृथ्वी पर होने वाले खिंचाव से मुक्त हो जाती है। ऐसे में जब कोई अंतरिक्ष यात्री अपनी रीढ़ की हड्डी को सीधा करता है तो उनकी लंबाई 2.25 इंच तक बढ़ जाती है।

7. अंतरिक्ष में गुरुत्वाकर्षण के न होने से कमजोरी आती है और यह अंतरिक्ष में जाने वाले हर व्यक्ति के साथ होता है। इस कमजोरी से बाहर आने में एक यात्री को लगभग 2-3 दिन का समय लग सकता है।

amazing facts about universe in hindi

8. NASA अंतरिक्ष यात्रियो के लिए 3D पिज्जा विकसित कर रहा है।

9. 1962 में अमेरिका ने अंतरिक्ष में हाइड्रोजन बम विस्फोट किया था यह हिरोशिमा पर गिराए गए बम से 100 गुना शक्तिशाली थ

10. अंतरिक्ष में पहली सेल्फी 1966 में बज एल्ड्रिन द्वारा खींची गई थी। अब इसकी कीमत 6 लाख रूपए है।

11. अंतरिक्ष यान में सोना काफी चुनौती भरा होता है। अंतरिक्ष यात्री को सोने के लिए काफी मेहनत करनी होती है। उन्हें आंखों पर पट्टी बांध कर एक बंक में सोना होता है ताकि वह तैरने और इधर-उधर टकाराने से बच सके।

12. अंतरिक्ष में गुरुत्वाकर्षण न होने के कारण अंतरिक्ष यात्री भोजन पर नमक या मिर्च नहीं छिड़क सकते। और वे भोजन भी द्रव्य के रूप में लेते है, ऐसा इसलिए है क्योकीं सूखे भोजन हवा में तैरने लगेगें और इधर उधर टकराने के साथ ही अंतरिक्ष यात्री की आंख में भी घुस जाएगा।

13. पृथ्वी से आसमान नीला दिखाई देता हैं, लेकिन अन्तरिक्ष यात्रियों को यह काला दिखाई देता हैं।

14. Space में यदि आप किसी के सामने खड़े रहकर भी तेज चिल्लाएंगे तो भी वह आपकी आवाज नहीं सुन पायेगा क्योकि वहां पर आपकी आवाज को एक स्थान से दुसरे स्थान तक पहुचाने का कोई माध्यम नहीं हैं।

15. अगर आप अंतरिक्ष में जाते है तो आप गला घुटने की बजाए शरीर के फटने से पहले मर जाएगें क्योंकि वहाँ पर हवा का दबाब नही है.

16. International Space Station का आकार फुटबाॅल के मैदान जितना है।

17. अंतरिक्ष से देखने पर सूर्य काला दिखाई देता है।

18. The Great Wall Of China' अंतरिक्ष से देखने पर नजर नही आती क्योकीं चीन में वायु प्रदूषण बहुत ज्यादा है।

amazing facts about universe

19. आप स्पेस सूट को पहनकर सीटी नही मार सकते क्योकिं इसमें हवा का Pressure बहुत कम होता है।

20. अगर मनुष्य को बिना किसी सुरक्षा उपाय के स्पेस में छोड़ दिया जाए तो वह केवल 2:00 मिनट तक ही जीवित रहेगा।

funny and interesting facts in hindi
funny facts in hindi
1. अगर आप शरमा रहे हों या शर्मिंदा महसूस कर रहें हो तो आपके पेट के अंदर का रंग लाल हो जा
ता है।

2. लड़कियां भाषा लड़कों की तुलना में जल्दी सीखती है और अधिक कठिन शब्दों का प्रयोग करती हैं।
3. अगर आप कम सोते हैं तो आपके वजन बढने की संभावना बढ जाती है।

4. खुद को दर्पण में ज्यादा समय तक देखने के बाद लोग अपने लुक्स के प्रति चिंताग्रस्त हो जाते हैं।

5. तेज ध्वनि पर संगीत सुनने से आंखों की देखने की क्षमता प्रभावित होती है। यही वजह है कि लोग दूर की चीज देखने के लिए ईयरफोन निकल लेते हैं।

एक तरफ पूरी दुनिया तररकी की राह पर है तो एक ऐसा देश भी है  जहां मानवाधिकार भी जीवित नहीं हैं | में बात कर रहा हु नार्थ कोरिया की, तो पढ़िए वहां के अजीबो गरीब कानून |
North Korea Facts In Hindi

North Korea Facts In Hindi उत्तर कोरिया के बारे में रोचक तथ्य


1. अगर आपको ये वहम हैं कि उत्तर कोरिया में अभी 2016 चल रहा हैं तो हम बता दे वहाँ अभी 104 वाँ साल चल रहा हैं।
2. उत्तर कोरिया में खुद की मर्जी से बाल नही कटवा सकते यहां महिलाओं के लिए 28 और आदमियों के लिए 10 तरह के हेयर स्टाइल हैं।
3. उत्तर कोरिया में 8 जुलाई और 17 दिसंबर को खुशियां नही मना सकते।
facts about north korea
4. नॉर्थ कोरिया में अपना अलग इंटरनेट चलता हैं, जो सिर्फ कोरियन भाषा में हैं.

Interesting Facts in Hindi यानि हिंदी में ऐसे रोचक तथ्य | मैं ने इन्हें कुछ तो Books से और कुछ बहुत को Online Website से इकट्ठा किया है। और केवल उन बातों को लिखने की कोशिश की है जिनसे अमूमन लोग अंजन है।
Interesting Facts In Hindi That Will Blow Your Mind



                         Interesting Facts in Hindi 

1: Albert Einstein के अनुसार हम रात के समय आकाश में जिन लाखों तारों को जहाँ देखते है उस जगह नही होते ब्लकि किसी और जगह होते हैं। हमें तों उनके द्वारा छोडा गया कई लाख प्रकाश साल पहले का प्रकाश दिखाई पड़ रहा होता है।

2: किसी भी वर्गाकार सूखे कागज को आधा- आधा करके 7 बार से अधिक बार नहीं मोड़ा जा सकता।(चाहे तो try  कर के देख ले )

3: इंसान खाना खाए बिना कई हफ्ते जीवित रह सकता है, लेकिन सोए बिना केवल 11 दिन ही रह सकता है।

4: आकाशीय बिजली कड़कने से जो तापमान पैदा होता है वह सूर्य की सतह पर पाए जाने वाले तापमान से पांच गुना ज्यादा होता है।

5: हम शाम के मुकाबले सुबह लगभग 1 cm लम्बे होते हैं।

6: धरती पे जितना भार सारी चीटीयों का है उतना ही सारे मनुष्यो का है।

Amazing facts in hindi

Amazing facts in hindi | ऐेसे रोचक तथ्य जो  कही नही मिलेंगे -1

1. आप चौंक जायेंगे जब आप देखेंगे कि कोका कोला का इस्तेमाल टायलेट धोने में भी किया जा सकता है.

2. आपके पेट में एक दुसरा दिमाग होता है जिसे एनट्रेरिक नर्वस सिस्टम कहते हैं। इसी से अंग्रेजी में अक्सर कही जाने वाली लाइन ‘गट फीलिंग’ आती है.

3. जब आप झूठ बोलते है आपकी नाक गर्म हो जाती है.

4. बिल्लियां अपने चेहरे को अगर किसी चीज से घिसती हैं तो उसका मतलब है कि वो उसे अपनी चीज समझती हैं.

Interesting facts about human body
मानव शरीर से जुड़ी कुछ आश्चर्यजनक बातें (Interesting facts about human body)

हम अपने शरीर के बारे में आवश्यक बातें तो जानते हैंलेकिन शरीर से ही संबंधित कुछ वैज्ञानिक सच ऐसे हैंजिन्हें बहुत कम लोग जानते हैं। ये ऐसे सच है जो हमें हैरान कर देने वाले हैंलेकिन पता होने जरूरी हैं। 

Interesting Facts About Buman Body 

·हमारी 1 आंख में 12,00,000 फाइबर होते हैं। अगर आप जिंदगी भर पलक झपकने का वक्त जोड़ेंगेतो 1.2 साल का अंधेरा मिलेगा।

· हमारे घरों में मौजूद धूल के ज्यादातर कण हमारी डेड स्किन के होते हैं।

·आंतों में इतने बैक्टीरिया मौजूद होते हैं कि उनको निकालकर एक कॉफी मग भरा जा सकता है।

·आंख अकेला ऐसा मल्टीफोकस लेंस हैजो सिर्फ मिली सेकेंड में एडजस्ट हो जाता है।

·त्वचा में कुल 72 किलोमीटर नर्व होती है।

Read this also

[random][fbig1]

MKRdezign

People also see

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget