मिलिए रियल लाइफ के हल्क से (Meet The real Life Hulk)
आपने अभी तक की अपनी लाइफ में बहुत पहलवान और बॉडी बिल्डर देखे होंगे, जो कि दिन रात कसरत कर के अपने शरीर को तंदुरुस्त बनाते रहते हैं। हॉलीवुड फिल्म हल्क में भी हल्क नाम का एक ऐसा कैरेक्टेर दिखाया गया है जो कि बहुत ही ज्यादा पहलवान है। आज हम आपको जिस शख्स से मिलवाने जा रहे हैं जो एकदम हल्क की तरह है | आइये मिलते हैं असली हल्क से।
इनका नाम है साजद ग़रीबी। पेशे से ये एक पेशेवर पॉवर लिफ्टर हैं और ईरान के निवासी हैं। इनको देखने पर लगता है कि इन्हें यदि दुनिया का सबसे बड़ा व्यक्ति कहा जाए तो ये गलत नहीं होगा।
वर्तमान समय में साजद इंटरनेट की दुनिया में खूब छाये हुए है इन्हे लोग रियल हल्क या पर्शियन हर्कुलस के नाम से जानते है | इनके विशाल साइज़ की वजह से ये इन्टरनेट पर काफी पॉपुलर हो चुके हैं
इनकी उम्र मात्र 24 साल है, लेकिन इनका वजन 175 किलो का है। इनके शरीर का आकार ही इतना बड़ा है कि इनके लिए हर चीज छोटी हो ही जाती है।
बड़े आकार की वजह से साजद को नुकसान भी उठाना पड़ता है | उन्हें गाड़ी में बैठने जैसे कार्यों में बहुत ही परेशानी उठानी पड़ती है। सजाद को देखने पर बहुत से लोग उनके साथ में अपनी तस्वीर खींचने के लिए जुट पड़ते हैं।
खैर जो भी हो साजद ग़रीबी अपनी दुनिया में एक हल्क की भूमिका को पूरा कर रहे हैं।